ऑपरेशन सिंदूर पर एयरफोर्स का बड़ा बयान, बोले- पाकिस्तान से नहीं आतंकवाद से है हमारी जंग
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 12 मई 2025 को भारतीय सेनाओं की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया गया कि देश के सभी सैन्य अड्डे और रक्षा प्रणालियां पूरी तरह एक्टिव मोड में हैं। जरूरत पड़ने पर हमारी सेना किसी भी मिशन को तुरंत अंजाम देने में सक्षम है। यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सीमा पर तनाव की खबरें हैं और पाकिस्तान की ओर से भारत के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिशें की गई हैं।
भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी मंसूबे किए नाकाम
भारतीय वायुसेना के DGAO एयर मार्शल ए के भारती ने बताया कि भारत की मजबूत एयर डिफेंस ने दुश्मन की साजिशों को वक्त रहते पहचान लिया और उन्हें पूरी तरह विफल किया। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा प्रणाली इतनी सशक्त है कि किसी भी खतरे को समय रहते टाला जा सकता है।
हमारी जंग सेना से नहीं, आतंकवाद से है
एयर मार्शल ए के भारती ने स्पष्ट किया कि भारत की जंग किसी देश की सेना से नहीं बल्कि आतंकवादियों से है। उनका यह बयान पाकिस्तान को सीधा संदेश भी है कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर देश की सुरक्षा को खतरा हुआ तो जवाब देने में देर नहीं करेगा।