भारतीय वायुसेना ने कश्मीर क्षेत्र में घुसा पाकिस्तान के JF-17 थंडर लड़ाकू विमान को मार गिराया, लोगों ने बनाया video

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 08:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर की घाटियों में एक बार फिर भारतीय वायुसीमा की सुरक्षा ने अपने शौर्य का परिचय दिया। मंगलवार की रात जैसे ही पाकिस्तान का JF-17 थंडर लड़ाकू विमान भारतीय क्षेत्र में घुसा, भारतीय एयर डिफेंस तुरंत हरकत में आया और उसे आसमान में ही निशाना बना दिया। यह कार्रवाई न सिर्फ त्वरित थी, बल्कि साफ संदेश के रूप में भी देखी जा रही है – भारत अपनी सीमाओं पर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा।

पाकिस्तानी जेट ध्वस्त, मलबा पीओके में गिरा

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान का यह फाइटर जेट नियंत्रण रेखा पार करके जम्मू-कश्मीर के पाम्पोर सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भारतीय रडार सिस्टम ने घुसपैठ की पहचान कर ली। नतीजा – भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में वह विमान नष्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विमान का मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जाकर गिरा है।

भारत का जवाब, पाकिस्तान की सफाई

भारत ने इस घटना को राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ की गई एक गंभीर कार्रवाई बताते हुए "जवाबी वार" करार दिया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इस पूरे प्रकरण को “नियमित गश्त” बताया और भारत पर आक्रामक रवैया अपनाने का आरोप लगाया। लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया है कि यह घुसपैठ आतंकी हमलों के संभावित प्रयास से जुड़ी थी।

एयर डिफेंस पहले से था हाई अलर्ट पर

हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें भारत ने पाकिस्तान की सीमा में 100 किलोमीटर तक घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, उसके बाद से ही भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट पर था। इसी तैयारियों का नतीजा है कि मंगलवार की रात हुए इस घुसपैठ का जवाब तुरंत और निर्णायक रूप में दिया गया।

एलओसी पर भी संघर्ष जारी

वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी के भीमबर गली सेक्टर में भारी गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि उचित जवाब दिया जा रहा है, और सीमा पर पूरी स्थिति नियंत्रण में है।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया – सख्त लहजा, चेतावनी

इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में एक साथ कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है और इसे “युद्ध थोपना” करार दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को जवाब देने का पूरा हक है, और पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News