क्या भारत ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठीकानें को बनाया था निशान? सामने आई सच्चाई

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने रविवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमलों की तस्वीरें सार्वजनिक कीं। इसमें एयर डिफेंस रडार, एयरबेस और गोला-बारूद डिपो को तबाह करने की पुष्टि की गई। इसके बाद अफवाहें तेज हो गईं कि भारत ने पाकिस्तान के संवेदनशील न्यूक्लियर ठिकाने किराना हिल्स को भी निशाना बनाया है।

एयर मार्शल का बयान- किराना हिल्स पर हमला नहीं हुआ

इन अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन (DGAO) एयर मार्शल ए के भारती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि भारत ने किराना हिल्स को निशाना नहीं बनाया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वाकई वहां हमला हुआ था तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “हमें धन्यवाद कि आपने हमें बताया कि किराना हिल्स में न्यूक्लियर स्टोरेज हैं। हमें इसकी जानकारी नहीं थी। हमने उस जगह पर कोई हमला नहीं किया चाहे वहां कुछ भी हो।”

किराना हिल्स क्यों है चर्चा में?

किराना हिल्स पाकिस्तान के सरगोधा इलाके के पास स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है। यह इलाका 70 वर्ग किमी में फैला है और यहां की अंडरग्राउंड फैसिलिटी को बेहद गोपनीय माना जाता है। कहा जाता है कि 1990 के दशक में अमेरिका ने सैटेलाइट से पकड़ा था कि पाकिस्तान यहां न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारी कर रहा था। अमेरिका के विरोध के बाद टेस्ट नहीं हुआ, लेकिन माना जाता है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार इसी इलाके में छिपाकर रखता है।

किन-किन ठिकानों पर हुआ हमला?

एयर मार्शल भारती ने साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को सटीकता से टारगेट किया गया। इन जगहों पर भारतीय सेना ने भारी नुकसान पहुंचाया:

  • सरगोधा: मुशफ एयरबेस के रनवे को टारगेट किया गया

  • पसरूर, चुनियन और आरिफवाला: एयर डिफेंस रडार पूरी तरह नष्ट

  • नूर खान एयरबेस, रफीकी, चकलाला, रहीम यार खान, सियालकोट और सकर: गोला-बारूद डिपो, कंट्रोल रूम और रडार सिस्टम तबाह

सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल

भारतीय सेना ने सैटेलाइट इमेज दिखाकर यह साबित किया कि इन ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। खास बात यह रही कि तुर्की और अन्य देशों से मिले ड्रोन को भी भारत के स्वदेशी काउंटर ड्रोन सिस्टम ने बेअसर कर दिया। एयर मार्शल ने कहा कि हमारी तकनीक ने ये दिखा दिया कि चाहे कोई भी तकनीक हो, भारत उसका जवाब देना जानता है। 
एयर मार्शल ए के भारती ने भरोसा जताया कि भारतीय वायुसेना और अन्य सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सभी बेस और सिस्टम ऑपरेशनल मोड में हैं। भविष्य में अगर कोई मिशन करना पड़ा तो हमारी सेनाएं पूरी शक्ति से जवाब देंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News