"Son of Sardar" के डायरेक्टर के बेटे की 18 साल की उम्र में दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 12:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क। सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर अश्विनी धीर के 18 वर्षीय बेटे जलज धीर की एक भयानक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। यह हादसा 23 नवंबर की सुबह हुआ जब जलज अपने 3 दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे।
हादसा और उसकी वजह
बताया जा रहा है कि जलज के दोस्त साहिल मेंधा ने नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए इस हादसे को अंजाम दिया। हादसा विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच हुआ जब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। सूत्रों के अनुसार कार 120-150 mph की रफ्तार से चल रही थी। इस हादसे में जलज धीर की मौके पर ही मौत हो गई।
जलज धीर का करियर और परिवार
जलज धीर को अपने पिता के साथ फिल्म 'हिसाब बराबर' के लिए IFFI (International Film Festival of India) में भाग लेना था लेकिन इस दुखद हादसे ने सब कुछ बदलकर रख दिया। अश्विनी धीर जिन्होंने ‘One Two Three’, ‘U Me Aur Hum’, ‘Krazzy 4’, ‘Atithi Tum Kab Jaoge?’, ‘Son of Sardaar’ और ‘Guest in London’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया, आज अपने बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं।
यह हादसा न केवल अश्विनी धीर के परिवार के लिए एक बहुत बड़ा दुख है बल्कि पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।