दर्दनाक हादसा: बीच सड़क में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 12:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के मेडक जिले में शनिवार शाम एक दोपहिया वाहन के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने पर बाइक सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना पेद्दा शंकरमपेट मंडल में शाम करीब 7.30 बजे घटी, जब बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पिछले हिस्से से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि इस टक्कर के कारण दोपहिया वाहन पर सवार चारों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि कम दृश्यता के कारण दोपहिया वाहन चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को देख नहीं पाया। परिवार रविवार को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने के लिए हैदराबाद से अपने पैतृक गांव जा रहा था। पुलिस जांच जारी है।`


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News