रील के चक्कर में गई जान... सोशल मीडिया स्टार की हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सूरत में मंगलवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसने शहर को झकझोर दिया। 18 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिंस पटेल, जो ऑनलाइन 'PKR ब्लॉगर' के नाम से जाने जाते थे, इस हादसे में मारे गए। प्रिंस तेज रफ्तार बाइक राइडिंग के लिए प्रसिद्ध थे और अक्सर अपनी बाइक की फास्ट राइडिंग रील्स सोशल मीडिया पर शेयर किया करते थे।

हादसे का विवरण

यह दर्दनाक हादसा उधना–मगदल्ला रोड पर, ग्रेट लाइनर ब्रिज के पास हुआ। प्रिंस अपनी KTM बाइक पर तेज रफ्तार में जा रहे थे। जैसे ही वे ब्रिज से नीचे उतरे, बाइक पर से उनका नियंत्रण खो गया। बाइक फिसली और सड़क किनारे जोरदार टक्कर के बाद दुर्घटना इतनी गंभीर हुई कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, प्रिंस ने हेलमेट नहीं पहना था। अधिकारियों ने कहा कि अगर उन्होंने हेलमेट और सुरक्षा गियर का इस्तेमाल किया होता, तो चोटें इतनी गंभीर नहीं होतीं और शायद उनकी जान बच सकती थी। खटोदरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - क्रिकेट जगत में शोक की लहर, Ashes series के बीच हुई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की मौत

सोशल मीडिया पर फेमस थे प्रिंस

प्रिंस पटेल युवाओं में फास्ट राइडिंग और बाइक स्टंट के लिए लोकप्रिय थे। उनकी मौत ने यह सवाल फिर से उठाया है कि पब्लिक सड़कों पर ओवरस्पीड और बिना सुरक्षा गियर के स्टंट करना कितना खतरनाक हो सकता है।

पुलिस और विशेषज्ञों की चेतावनी

इस हादसे को लेकर पुलिस ने सभी युवा राइडर्स से अपील की है कि वे सोशल मीडिया लाइक्स और शोहरत के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें। ओवरस्पीडिंग, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और हेलमेट न पहनना छोटे जोखिम को अपूरणीय नुकसान में बदल सकता है।

यह भी पढ़ें - 8वें वेतन आयोग पर सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की इस मांग को किया खारिज

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News