कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमनूर शिवशंकरप्पा का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, राजनीतिक जगत में शोक की लहर

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 09:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विधायक और पूर्व मंत्री शमनूर शिवशंकरप्पा का रविवार को 95 साल की उम्र में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की खबर सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

शमनूर शिवशंकरप्पा को कर्नाटक की राजनीति में एक अनुभवी, सादगीपूर्ण और जनसेवा को समर्पित नेता के रूप में जाना जाता था। उनके लंबे सार्वजनिक जीवन का खास पहलू यह रहा कि उन्होंने विवादों से दूर रहते हुए जनकल्याण के कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया।

सीएम सिद्धारमैया ने जताया गहरा दुख

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने शोक संदेश में कहा, "पूर्व मंत्री, विधायक, ऑल इंडिया वीरशैव लिंगायत महासभा के नेशनल प्रेसिडेंट और पार्टी के सीनियर नेता शमनूर शिवशंकरप्पा के निधन की खबर दुखद है। एक ऐसे राजनेता के जाने से समाज और दुखी हुआ है, जिन्होंने अपने लंबे पब्लिक जीवन में आरोपों और आरोपों से दूर रहकर अपनी ताकत लोगों की भलाई में लगाई।"

सीएम ने आगे कहा, "दावणगेरे जिले को एक मॉडल जिला बनाने में शिवशंकरप्पा का काम उन्हें लोगों के मन में अमर कर देगा। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की आत्मा को शांति मिले और उनके बेटे एस.एस. मल्लिकार्जुन और उनके परिवार को यह दुख सहने की ताकत मिले।"

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी दी श्रद्धांजलि

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने शिवशंकरप्पा के निधन पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "पूर्व मंत्री, विधायक, ऑल इंडिया वीरशैव लिंगायत महासभा के नेशनल प्रेसिडेंट और कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर शमनूर शिवशंकरप्पा के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ।"

डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, "शिवशंकरप्पा, जिन्होंने अपना जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया, ने शिक्षा के क्षेत्र में खास योगदान दिया। उनके जाने से देश और कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार और सपोर्टर्स को यह दुख सहने की ताकत दें।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News