नहीं रहे हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, 60 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 09:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हॉलीवुड फैंस के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्ममेकर क्वेंटिन टैरेंटिनो की आइकॉनिक फिल्म पल्प फिक्शन में जेड का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाले अभिनेता पीटर ग्रीन का निधन हो गया है। वह 60 वर्ष के थे। पीटर ग्रीन का शव उनके मैनहट्टन स्थित अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। उनके मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की, जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

खबरों के मुताबिक 12 दिसंबर को पीटर ग्रीन का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। फिलहाल उनके निधन के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे रहस्य और चिंता दोनों बढ़ गई हैं। पुलिस और संबंधित एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।

पीटर ग्रीन को खासतौर पर उनके खौफनाक और नकारात्मक किरदारों के लिए जाना जाता था। पल्प फिक्शन में उनका किरदार बेहद डरावना था, जिसमें उन्होंने एक सीरियल किलर और रेपिस्ट का रोल निभाकर दर्शकों को झकझोर दिया था। इसी भूमिका ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। इसके अलावा फिल्म द मास्क में डोरियन के किरदार में भी उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया था।

ग्रीन का अभिनय करियर अनकन्वेंशनल भूमिकाओं से भरा रहा। उन्होंने लॉज ऑफ ग्रेविटी (1992), जजमेंट नाइट (1993), क्लीन, शेवन (1993), अंडर सीज 2 (1995) और द यूजुअल सस्पेक्ट्स (1995) जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई।

पीटर ग्रीन का जन्म 8 अक्टूबर 1965 को न्यू जर्सी में हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार वह महज 15 साल की उम्र में घर से भाग गए थे और कई साल तक बेघर जीवन बिताया। 1990 के शुरुआती दौर में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने अनोखे अभिनय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News