सिक्किम के मुख्यमंत्री तमांग ने अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 मूल निवासी समुदायों को आदिवासी दर्जे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री तमांग ने केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री मुंडा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। तमांग एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि तमांग ने राज्य सरकार की ओर से ज्ञापन और रिपोर्ट सौंपी, जिसमें 12 समुदायों के लिए आदिवासी दर्जा और सिक्किम विधानसभा में लिंबू-तमांगों के लिए सीट आरक्षित करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि लिंबू-तमांगों के अलावा 12 समुदायों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अलग-अलग ज्ञापन दिये गए।
गुरुंग, मंगर, राय, सुनवर, जोगी, थामी, याखा, बाहुन, छेत्री, नेवार और माझी उन 12 समुदायों में से हैं जो अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा मांग रहे हैं। बाहर समुदायों को आदिवासी के रूप में मान्यता देना सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी द्वारा 2019 के घोषणापत्र में किए गए वादों में से एक था। शाह और मुंडा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि विषय की गहन पड़ताल की जाएगी।