राहुल गांधी अपनी गलती मान लेते हैं…पीएम मोदी और अमित शाह को उनसे सीखना चाहिए, संजय राउत ने कसा तंज

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी साफ दिल के नेता हैं और राजनीति में अपनी गलतियों को मानना बड़ी बात है, जो राहुल करते हैं। राउत ने यह भी कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देश में ऐसे नेता हैं।

राउत ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के कारण हमने देश के प्रधानमंत्री और आर्मी जनरल को खो दिया था, लेकिन यह ऑपरेशन उस समय की ज़रूरत थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस बात को माना कि यह गलती थी, और यह बड़ी बात है। राउत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को राहुल से सीखना चाहिए और अपनी गलतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए, जैसे राहुल ने किया।

राहुल गांधी ने दो हफ्ते पहले अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक सवाल के जवाब में कहा था कि 1984 के दंगे और ऑपरेशन ब्लू स्टार कांग्रेस की पुरानी गलतियाँ थीं। राहुल ने कहा कि उस समय वे राजनीति में नहीं थे, लेकिन अब कांग्रेस की उन गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया। इस बयान के बाद कई लोग राहुल पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अमित मालवीय ने कहा कि अब राहुल का मजाक पूरे विश्व में उड़ रहा है।

ऑपरेशन ब्लू स्टार

ऑपरेशन ब्लू स्टार 1984 में हुआ था, जब कट्टरपंथी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कब्जा कर लिया था और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था। भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत भिंडरावाले और उनके 300 समर्थकों को मार डाला। इसके बाद सिख समुदाय में भारी आक्रोश हुआ।

1984 सिख दंगे: इस ऑपरेशन के कुछ महीनों बाद, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली और अन्य जगहों पर सिखों के खिलाफ हिंसा हुई, जिसमें हजारों सिखों की जान गई। इन दंगों का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News