अमित शाह की चेतावनी- ये नरेंद्र मोदी का भारत है, चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा...
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर दोहराया है।
पीएम मोदी की सख्त चेतावनी – "अब बची-कुची जमीन भी छीन लेंगे"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले में ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ के मौके पर पहली बार सार्वजनिक रूप से इस हमले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस हमले को भारत की आत्मा पर हमला बताया और कहा कि अब आतंकियों के पास छिपने की कोई जगह नहीं बचेगी।
पीएम मोदी ने कहा-
“इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी। कोई बांग्ला बोलता था, कोई मराठी, कोई उड़िया, कोई गुजराती या बिहार का लाल था। लेकिन दुख पूरे देश का साझा है। अब आतंकवादियों की जमीन भी मिट्टी में मिला दी जाएगी। उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।” प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को चेतावनी दी कि भारत आतंक के आकाओं को धरती के किसी भी कोने से ढूंढ निकालेगा और न्याय दिलाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी चेतावनी –
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह हमला भारत को कमजोर करने की कोशिश थी, लेकिन इसका करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा-“जो सोचते हैं कि 27 लोगों को मारकर वो जीत गए, वो गलतफहमी में हैं। बदला लिया जाएगा, हर एक का। ये नरेंद्र मोदी का भारत है, जहां आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं।”
सरकार का सख्त रुख-
हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। आतंकियों की तलाश तेज़ कर दी गई है और खुफिया एजेंसियों को सीमा पार से आने वाले हर इनपुट पर नजर रखने को कहा गया है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है।