14 महीने बाद पुलिस ने DNA से खोला छात्रा के हत्याकांड का राज, स्कूल टीचर निकला हत्यारा
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने एक इंटरमीडिएट की छात्रा के सनसनीखेज हत्याकांड में 14 महीने बाद सफलता हासिल की है। पुलिस ने स्कूल से 12वीं की परीक्षा का आखिरी पेपर देकर घर लौट रही छात्रा के हत्यारे का पर्दाफाश किया है। यह हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि छात्रा का स्कूल का टीचर था।
'आखिरी पेपर देकर गायब हो गई छात्रा'
शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र की रहने वाली छात्रा 30 नवंबर 2023 को अपने कक्षा 12वीं के आखिरी पेपर के बाद घर के लिए निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। उसके बाद परिवार ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तब परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पूरे इलाके में ढूंढाई की, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला।
चार महीने बाद 7 मार्च 2024 को गांव और स्कूल के बीच एक गन्ने के खेत में लड़की का कंकाल मिला। कंकाल के पास कुछ कपड़े और दूसरे खेत में सिर और बाल भी पाए गए। पुलिस ने कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया और नवंबर 2024 में रिपोर्ट आने पर पता चला कि यह कंकाल उसी गायब छात्रा का था।
घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट
इस कंकाल को मिलने के बाद एएसपी सिटी संजय कुमार ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया। उन्होंने एसओजी, फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट किया। इस रिक्रिएशन के दौरान एक अहम सुराग मिला, जिससे 14 महीने बाद इस हत्या की गुत्थी सुलझी।
टीचर ही निकला हत्यारा
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि छात्रा को आखिरी बार उसके स्कूल के टीचर अमर सिंह ने देखा था। आरोपी टीचर अमर सिंह ने पुलिस को पहले बयान में बताया था कि स्कूल जाने के बाद छात्रा उसे खेत में दिखी थी, जब घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट किया गया, तो एक महिला कॉन्स्टेबल को स्कूल से जाने के लिए कहा गया। इसके बाद कुछ देर बाद पुलिसकर्मी को बाइक से जाने को कहा। आरोपी टीचर ने बताया था कि छात्रा खेत के पास दिखाई दी थी, लेकिन जब सीन रिक्रिएट किया गया, तो महिला पुलिसकर्मी ने पैदल चलते हुए बहुत कम समय में छात्रा के घर पहुंचने का दावा किया। इससे पुलिस को शक हुआ और आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई। अंततः आरोपी टीचर ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और उसने पूरी कहानी बता दी। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या, रेप, सबूत मिटाने और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अब जेल भेज दिया गया है।