Summer Holidays: छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, 50 दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें डेट

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाखों स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने नया स्कूल कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है। इसमें सभी छुट्टियों और शैक्षणिक गतिविधियों की तारीखें तय कर दी गई हैं। अब बच्चों को यह जानने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा कि उनकी गर्मी की छुट्टियां कब से शुरू होंगी। दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां 11 मई 2025 से शुरू होंगी और 30 जून 2025 तक चलेंगी। इस दौरान छात्र स्कूल नहीं आएंगे लेकिन शिक्षकों को 28 जून 2025 से स्कूल में रिपोर्ट करना होगा, ताकि नया सत्र सुचारु रूप से शुरू हो सके।

सर्दी और शरद की छुट्टियों की भी तारीख तय

  • शरद ऋतु अवकाश: 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025

  • सर्दी की छुट्टियां: 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026

इन छुट्टियों का लाभ सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू

DOE ने बताया है कि कक्षा 6 से 9 तक के लिए नियोजित प्रवेश 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक होंगे। वहीं गैर-नियोजित प्रवेश तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत 6वीं से 8वीं कक्षा तक स्कूल स्तर पर प्रवेश पूरे साल जारी रहेंगे।

छुट्टियों का शेड्यूल कहां और कैसे देखें?

छात्र या अभिभावक गर्मी की छुट्टियों से संबंधित सर्कुलर को ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले DOE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  2. "Circulars" सेक्शन पर क्लिक करें

  3. वहां से वार्षिक कैलेंडर 2025-26 वाला लिंक खोलें

  4. पीडीएफ डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें

बच्चों में खुशी की लहर

गर्मी की छुट्टियों की खबर मिलते ही छात्रों में जबरदस्त उत्साह है। हर कोई अब ट्रिप्स, हॉबी क्लासेज़, कूल ड्रिंक्स और लंबी नींद की तैयारी में जुट गया है। कुछ पैरेंट्स ने तो बच्चों के साथ वेकेशन प्लान भी बनाना शुरू कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News