School Closed: 12 से 14 अप्रैल फिर 18 को सभी स्कूल रहेंगे बंद! बच्चों के धमाकेदार छुट्टी का प्लान तैयार!

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अप्रैल महीने में छात्रों के लिए खुशखबरी है। अगर आप स्कूल में पढ़ रहे हैं या घर में कोई बच्चा कक्षा 12वीं तक का है तो तैयार हो जाइए, क्योंकि उन्हें मिलने जा रही है लगातार तीन दिन की छुट्टी। 12 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल और फिर 18 को सभी स्कूल बंद रह सकते हैं, जिससे बच्चों को रिलैक्स होने का मौका मिलेगा और अभिभावक भी परिवार के साथ वक्त बिता सकेंगे।

कब-कब रहेंगे स्कूल बंद?

12 अप्रैल (शनिवार) - महीने का दूसरा शनिवार

भारत के कई राज्यों में महीने का दूसरा शनिवार सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश होता है। खासकर सरकारी स्कूलों में यह छुट्टी लागू रहती है।

13 अप्रैल (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश और बैसाखी

रविवार को देशभर के स्कूल पहले से ही बंद रहते हैं। इस बार खास बात यह है कि 13 अप्रैल को बैसाखी का पर्व भी है। ऐसे में कुछ राज्यों में धार्मिक अवकाश भी हो सकता है।

14 अप्रैल (सोमवार) - आंबेडकर जयंती

14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। यह केंद्र सरकार की गजटेड छुट्टियों में शामिल है, इसलिए इस दिन देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। यह एक धार्मिक पर्व है और देशभर में इस दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं

बच्चों और पैरेंट्स दोनों के लिए खुशखबरी

तीन दिन की यह छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि उनके नौकरीपेशा माता-पिता के लिए भी सुकून देने वाली है। कई ऑफिसों में 13 और 14 अप्रैल को छुट्टियां रहती हैं, जिससे पैरेंट्स भी बच्चों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं।

नया सत्र शुरू होते ही मिल रही छुट्टियां

अप्रैल के महीने में कई स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। बच्चे एडमिशन प्रक्रिया में व्यस्त हैं, लेकिन ऐसे में तीन दिन की छुट्टी उन्हें एक राहत देने वाली ब्रेक की तरह मिलेगी। बच्चे इस दौरान अपनी थकान मिटा सकते हैं और नई पढ़ाई की शुरुआत के लिए खुद को तरोताजा कर सकते हैं।

इस महीने फिर कब मिल सकती है छुट्टी?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि अप्रैल में आगे फिर कब छुट्टी मिलेगी तो बता दें कि 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। यह एक धार्मिक पर्व है और देशभर में इस दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं। यानी बच्चों को इस महीने दो बार छुट्टियों का मजा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News