मुस्कान से भी खतरनाक निकली ये पत्नी, पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा, फिर 10 बार...
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला केस सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया। बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर उसे हादसा दिखाने के लिए ऐसा प्लान रचा कि हर कोई सच्चाई से गुमराह हो जाए।
गांव में मिली लाश के नीचे से निकला जिंदा सांप
25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की रविवार की सुबह अपने घर के बेड पर मृत पाए गए। लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि उनके शव के नीचे एक जिंदा वाइपर सांप मिला। शरीर पर सांप के 10 डसने के निशान थे। ग्रामीणों और पुलिस को शुरू में लगा कि मौत सांप के काटने से हुई है लेकिन परिजनों को इस पर संदेह था। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की।
पोस्टमार्टम में खुली साजिश की परतें
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट में साफ हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि गला दबाकर की गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जो सामने आया वह और भी हैरान करने वाला था।
पत्नी रविता और प्रेमी अमरदीप ने मिलकर रची हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि अमित की पत्नी रविता का पड़ोस के ही गांव महमूदपुर सिखेड़ा निवासी अमरदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मिलकर अमित की हत्या की योजना बनाई। हत्या से पहले अमरदीप एक सपेरे से 1000 रुपये में जहरीला वाइपर सांप खरीद कर लाया। फिर रात में सोते समय पहले अमित का गला दबाकर उसकी हत्या की गई और फिर शव के नीचे जिंदा सांप रख दिया गया ताकि मौत को हादसा दिखाया जा सके।
पुलिस ने चारों तरफ से घेरा, खुल गई प्रेम कहानी की सच्चाई
एसएसपी मेरठ ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अमरदीप और अमित पहले एक साथ काम करते थे। इसी दौरान अमरदीप का घर आना-जाना शुरू हुआ और फिर रविता से नजदीकियां बढ़ती चली गईं। ग्रामीणों के अनुसार एक साल से दोनों के बीच अवैध संबंध थे। परिजनों को अमित की अचानक हुई मौत पर शक हुआ तो उन्होंने पोस्टमार्टम कराया और इसी के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई।