आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आईटीओ बैराज के रखरखाव को लेकर भाजपा को घेरा, कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 10:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर आईटीओ बैराज के रखरखाव के लिए भुगतान नहीं करने का झूठा आरोप लगाया है जबकि इसका प्रबंधन हरियाणा सरकार द्वारा किया जाता है।

भारद्वाज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा के रमेश बिधूड़ी को पता होना चाहिए की आईटीओ बैराज का प्रबंधन हरियाणा सरकार करती है जिसने स्वीकार किया है कि बैराज का उचित रख रखाव नहीं हुआ था। इसके पांचों दरवाजे नहीं खुले और इससे यमुना का जलस्तर बढ़ गया।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई के लिए, पार्टी ने यह बहाना दिया कि दिल्ली सरकार ने बैराज के रखरखाव के लिए भुगतान नहीं किया है।''

आप नेता ने दावा किया कि 2017 और 2021 में दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार को आईटीओ बैराज वापस राष्ट्रीय राजधानी को लौटाने के लिए पत्र लिखा था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को दो सदस्यीय तथ्य-जांच समिति का गठन किया जो दिल्ली में आईटीओ बैराज के बंद पड़े दरवाजों के मामले की जांच करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News