BJP New President: न महिला..न ओबीसी.. पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद इस नेता को मिल सकती है भाजपा की कमान

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। लंबे समय से अटकलों और नामों के चर्चे के बीच अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद और पार्टी संगठन के अनुभवी नेता मनोहर लाल खट्टर को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। केंद्रीय मंत्री खट्टर का नाम इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा है और पार्टी सूत्रों की मानें तो लगभग 90% निर्णय उनके पक्ष में हो चुका है। इस बार पार्टी अध्यक्ष के तौर पर किसी महिला नेता या ओबीसी चेहरा सामने आने की अटकलें थीं लेकिन जिन नाम पर सहमति बनी है वो neither महिला हैं और न ओबीसी समुदाय से आते हैं। फिर भी संघ और प्रधानमंत्री मोदी दोनों की मंजूरी मिलने से मनोहर लाल खट्टर का नाम सबसे मजबूत बन गया है।

गुरुवार को तय हो सकती है चुनाव की तारीख

बीजेपी की आंतरिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम को पार्टी की चुनाव समिति की बैठक हो रही है, जिसकी अध्यक्षता डॉ. के. लक्ष्मण करेंगे। इस बैठक में बीजेपी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और सांसद संबित पात्रा भी मौजूद रहेंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख तय की जाएगी।

पीएम मोदी की विदेश यात्रा के बाद तेजी

बताया जा रहा है कि नए अध्यक्ष की घोषणा पीएम मोदी की विदेश यात्रा से वापसी के बाद ही की जाएगी। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री पांच देशों की यात्रा पर गए थे और उनकी वापसी का इंतजार किया जा रहा था ताकि पार्टी नेतृत्व का फैसला उनके मार्गदर्शन में लिया जा सके।

मनोहर लाल खट्टर: एक अनुशासित और समर्पित प्रचारक से शीर्ष पद तक का सफर

71 वर्षीय मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के रोहतक जिले से आते हैं और वर्तमान में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों तथा ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनका राजनीतिक जीवन संगठन से ही शुरू हुआ था।

  • 1977 में वे आरएसएस से जुड़े और करीब 14 साल प्रचारक के रूप में काम किया

  • 1994 में वे बीजेपी में सक्रिय भूमिका में आए

  • 2014 में वे हरियाणा के पहले गैर-जाट मुख्यमंत्री बने

  • आजीवन अविवाहित रहकर खुद को जनसेवा के लिए समर्पित किया

  • पार्टी और संघ दोनों में गहरी पकड़

खट्टर को संगठन चलाने का अनुभव भी है और सरकार में प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाने का भी। यही कारण है कि उन्हें एक संतुलित और अनुभवी चेहरा माना जा रहा है जो पार्टी को अगले चरण में ले जा सकता है।

PunjabKesari

जेपी नड्डा की जगह लेंगे नए अध्यक्ष

वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं जिनका कार्यकाल जनवरी 2023 में ही पूरा हो गया था। हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया। अब जबकि नड्डा को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया है और पार्टी में एक व्यक्ति, एक पद की परंपरा मानी जाती है, इसलिए यह तय माना जा रहा है कि जुलाई में उन्हें अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया जाएगा।

संगठन चुनावों के बाद खुला रास्ता

बीजेपी के भीतर संगठनात्मक चुनावों का चरण भी अब लगभग पूरा हो चुका है। पार्टी के कई राज्यों में संगठन के चुनाव पहले ही हो चुके हैं और बाकी में जल्द होने हैं। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर अध्यक्ष पद के चुनाव की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

संघ की भी मंजूरी, मोदी का भरोसा

मनोहर लाल खट्टर का नाम न सिर्फ बीजेपी नेतृत्व में बल्कि संघ परिवार में भी स्वीकार्य माना जाता है। वे लंबे समय से आरएसएस के अनुशासन, पार्टी की नीति, और मोदी के विजन के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं। यही कारण है कि वे इस पद के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प के रूप में सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News