गणतंत्र दिवस की वजह से हवाई क्षेत्र पर पाबंदी, 19 से 26 जनवरी तक इंडिगो ने जारी किया शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 08:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस को लेकर हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण कुछ घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इंडिगो ने इसको लेकर जानकारी शेयर की है कि 19 जनवरी 2023 से लेकर 26 जनवरी 2023 तक उड़ान प्रतिबंध रहेगी। इंडिगो ने बताया कि 19 जनवरी से 26 जनवरी तक सुबह 10.30 से लेकर दोपहर 12.45 तक फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी।

PunjabKesari

एयरलाइन के अनुसार, भारतीय वायुसेना द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर, हवाई क्षेत्र को 74वें गणतंत्र दिवस तक एक हफ्ते के लिए प्रतिदिन लगभग तीन घंटे के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। नोटिस टू एयरमेन (एनओटीएएम) 19-24 जनवरी और 26 जनवरी को सुबह के समय के लिए जारी किया गया है। निर्धारित समय सीमा से पहले या बाद में चलने वाली उड़ानें हमेशा की तरह चलती रहेंगी। एयरलाइन का निर्णय दिल्ली हवाईअड्डे द्वारा जारी नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार है।

PunjabKesari

एयर इंडिया ने भी जारी किया बयान

एयर इंडिया ने कहा कि 74वें गणतंत्र दिवस तक एक हफ्ते के लिए हवाई क्षेत्र हर दिन लगभग तीन घंटे के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इस प्रकार, एयर इंडिया ने व्यवधानों को कम करते हुए उड़ानों को रद्द करने के साथ-साथ पुनर्निर्धारित करने के लिए उचित उपाय किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए, एयर इंडिया उन्हें एक घंटे की देरी या आगे बढ़ने के साथ पुनर्निर्धारित करेगी। इसका प्रभावी रूप से मतलब है कि एलएचआर (लंदन), आईएडी (डलेस), ईडब्ल्यूआर (नेवार्क), केटीएम (काठमांडू) और बीकेके (बैंकॉक) जैसे पांच स्टेशनों से अल्ट्रा-लॉन्ग हॉल, लॉन्ग-हॉल और शॉर्ट हॉल अंतरराष्ट्रीय संचालन प्रभावित होंगे। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को रद्द नहीं किए गए हैं।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News