Heavy Rain Alert: बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी के इन जिलों में होगी भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत के कई हिस्सों में झुलसाती गर्मी के बीच अब राहत की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक मौसम बदलने और कई जिलों में बारिश व आंधी की चेतावनी जारी की है। अभी तक तेज धूप और गर्म हवाओं से बेहाल जनता के लिए यह खबर थोड़ी राहत जरूर ला सकती है, लेकिन साथ ही सतर्क रहने की भी जरूरत है।

किन जिलों में कहां कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में मौसम का मिजाज तेज़ी से बदलेगा। इन जिलों में आंधी तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की पूरी संभावना जताई गई है।

  • बहराइच: 27 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, 28 से 30 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट

  • आजमगढ़: 27 अप्रैल को हल्की बारिश, 28 अप्रैल को आंधी के साथ बारिश

  • अयोध्या: 26 को बादल, 27 और 28 को बारिश

  • बलिया और देवरिया: 27-28 अप्रैल को तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

गर्मी से राहत पर भीषण मौसम का खतरा!

जहां एक ओर लोग इस बारिश को राहत के रूप में देख सकते हैं, वहीं दूसरी ओर IMD ने चेतावनी दी है कि आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाएं 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे नुकसान की संभावना बनी हुई है।

हीटवेव अभी भी कहर बरपाएगी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 29 अप्रैल तक, जबकि पूर्वी और मध्य भारत में 26 अप्रैल तक हीटवेव बनी रह सकती है। इससे दिन के समय तापमान काफी ऊंचा रहेगा।

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी सक्रिय रहेगा मानसून पूर्व मौसम

  • असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश: 27 अप्रैल तक भारी बारिश

  • नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा: 26 अप्रैल तक तूफानी मौसम

  • केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश: 7 दिन तक आंधी, बिजली और बारिश

  • केरल में 24, 28 और 29 अप्रैल को होगी भारी बारिश

  • तमिलनाडु में 24 अप्रैल को भीषण बरसात का अनुमान

पहाड़ी राज्यों में भी बिगड़ेगा मौसम

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भी 24 से 26 अप्रैल के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश, बर्फबारी और तेज़ हवाएं चल सकती हैं।

ओले गिरने और बिजली कड़कने का भी खतरा

मौसम विभाग के अनुसार,

  • झारखंड में 27-28 अप्रैल,

  • ओडिशा में 28 अप्रैल,

  • बिहार में 26-28 अप्रैल,

  • गंगीय बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 27-28 अप्रैल
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News