Rain Alert: 28 29, 30 अप्रैल व 1 मई को होगी भीषण बारिश, 50 KM/H की स्पीड से चलेंगी हवाएं, IMD का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मी और लू से परेशान उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 अप्रैल से 1 मई तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान ओलावृष्टि और तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर:

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश का मौसम 28 अप्रैल से बदलने वाला है। इस दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: Gold Down: सोने की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट होगी! 27,000 रुपये तक लुढ़केगा दाम, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने


28 अप्रैल से 1 मई तक मौसम रहेगा बदलता हुआ:

मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 29 अप्रैल से 1 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है और यहां तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।


इन जिलों में होगी बारिश:

मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में बारिश के संकेत दिए हैं:

  • बहराइच: 28 से 30 अप्रैल के बीच यहां बारिश की संभावना जताई गई है।

  • आजमगढ़: 28 अप्रैल को तेज हवाएं और बारिश का अनुमान है।

  • अयोध्या: 28 अप्रैल को बारिश हो सकती है।

  • बलिया और देवरिया:  28 अप्रैल को बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट है।

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश: 28 से 29 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: हिमालय से मंडरा रहा खतरा, माउंट एवरेस्ट से आ रही है मौत की आहट! तबाही के मुहाने पर भारत समेत 200 करोड़ लोग

राजधानी लखनऊ में राहत:

राजधानी लखनऊ में अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। मौसम में इस बदलाव से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम वैज्ञानिक की राय:

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं संग रुक-रुक कर बूंदाबांदी की परिस्थितियां बनेंगी। इस बदलाव से लोगों को राहत महसूस होगी।

गर्मी से राहत की उम्मीद:

कुल मिलाकर, 28 अप्रैल से 1 मई के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव होगा और लोग गर्मी से राहत पा सकेंगे। ओलावृष्टि और तेज हवाओं का सामना करने के लिए लोग तैयार रहें, वहीं बारिश से मौसम में ठंडक आएगी और गर्मी से निजात मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News