Rain Alert: 26 अप्रैल को इन जिलों में आंधी और वज्रपात के साथ होगी भीषण बारिश, IMD का चेतावनी जारी
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में गर्मी इस वक्त अपने चरम पर है। कई जिलों में तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक प्रचंड लू का सामना करना पड़ेगा। खासकर दोपहर के वक्त बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल से बिहार के कुछ जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। कोसी और सीमांचल क्षेत्र के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
27 अप्रैल को पटना और अन्य जिलों में बदलेगा मौसम
27 अप्रैल से पटना सहित मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में भी तेज हवाएं, बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।