पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर'' के बाद अपना हवाई क्षेत्र किया बंद, डायवर्ट की उड़ानें

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:05 PM (IST)

International: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत के सैन्य हमला करने के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपने हवाई क्षेत्र को सभी तरह के हवाई यातायात के लिए 48 घंटे तक बंद करने की घोषणा की। भारतीय हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान के विमानन विभाग के अधिकारियों ने इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया और उड़ानों को कराची की ओर मोड़ दिया। इसके बाद एहतियात के तौर पर पूरे हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया।

 

हालांकि, विमानन विभाग से जुड़े अधिकारियों ने आठ घंटे के बंद के बाद हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया। पाकिस्तान में बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हुईं, जिनमें से अधिकांश कराची या लाहौर के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं। हालांकि, लाहौर में हवाई क्षेत्र को थोड़े समय के लिए बहाल करने के बाद फिर से 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया।

 

कराची के जिन्ना हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमानों के उड़ान भरने या उतरने में देरी के कारण भारी भीड़ देखी गई। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम एशियाई देशों और अन्य गंतव्यों से उड़ानें अब तय समय के अनुसार पूरी तरह से चालू हो गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि उज्बेकिस्तान की विमानन कंपनी का एक विमान ताशकंद से लाहौर होते हुए नई दिल्ली पहुंचा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News