जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मिला संदिग्ध सामान, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध सामान मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंच सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बम निरोधक दस्ता को भी मौके पर बुलाया गया है।
बता दें कि इससे एक दिन पहले भी बुधवार को जम्मू संभाग के प्रमुख जिले राजौरी में सुरक्षाबलों द्वारा आईईडी बरामद किए जाने की सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक, राजौरी शहर के ख्योरा मोहल्ले में एक टिफिन में आईईडी मिला था। सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान के दौरान ये आईईडी मिली है। फिलहाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस का बम निरोधक दस्ता इसे डिफ्यूज किया गया।