Famous Dargah Threat: राजस्थान की फेमस दरगाह को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 05:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क। राजस्थान के अजमेर ज़िले में आज दोपहर एक ईमेल (Email) के ज़रिए कई स्थानों पर बम धमाके (Bomb Blast) करने की धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियों (Investigative Agencies) में हड़कंप (Panic) मच गया। यह धमकी भरा ईमेल ज़िला कलेक्टर (District Collector) के दफ़्तर में प्राप्त हुआ।
दरगाह को कराया गया खाली
एसपी वंदिता राणा ने जानकारी दी कि धमकी भरे ईमेल में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Khwaja Moinuddin Chishti Dargah) के साथ-साथ अजमेर के परमाणु संयंत्र (Nuclear Plant) और कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Complex) को उड़ाने की बात लिखी थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद एजेंसियां अलर्ट मोड (Alert Mode) पर आ गईं।
अजमेर दरगाह को तुरंत पूरी तरह से खाली कराया गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल (Security Protocol) का पालन किया गया। पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS - Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वाड (Dog Squad) के साथ दरगाह परिसर में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया। तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
डरने की कोई बात नहीं: एसपी वंदिता राणा
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। एसपी ने बताया कि यह ईमेल एक अनवैरिफाइड अकाउंट (Unverified Account) से प्राप्त हुआ है और इसमें लिखी धमकियों को वैरिफाई किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरी पुलिस टीम ग्राउंड पर है और सभी चीज़ों की जांच कर रही है।
एसपी ने आश्वस्त किया, "डरने की कोई बात नहीं है। हम सभी चीजों की जांच कर रहे हैं और यह वैरिफाई किया जा रहा है कि मेल कहाँ से और किसने भेजा है।" फिलहाल पुलिस ईमेल के स्रोत की पहचान करने और धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।
