केंद्र को जम्मू-कश्मीर नीति की समीक्षा करके विश्वास बहाली की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए: महबूबा मुफ्ती

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 08:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर के प्रति अपनी नीति की समीक्षा करनी चाहिए और विश्वास बहाली की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए ताकि केंद्र शासित प्रदेश के लोग सम्मान के साथ रह सकें। उन्होंने कहा, “ 2019 (अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का साल) के बाद, केंद्र ने कहा कि कश्मीर में हालात ठीक हैं। उसने कहा कि युवाओं के हाथों में पत्थरों की जगह कंप्यूटर और किताबों ने ले ली है, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही बयां करते हैं।”

मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को जम्मू-कश्मीर के प्रति अपनी नीति की समीक्षा करनी चाहिए।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी ने समाज के विभिन्न वर्गों के साथ एक जन संवाद का आयोजन किया था ताकि उनके सामने आने वाली चुनौतियों को समझा जा सके।

उन्होंने कहा, “जब दिल्ली विस्फोट हुआ और हमारे कुछ शिक्षित युवा इसमें शामिल पाए गए, तो एक मां होने के नाते मुझे गहरा सदमा पहुंचा। हम समझना चाहते थे कि वो जिंदगी की बजाय मौत को क्यों चुन रहे हैं।” मुफ्ती ने कहा, “जन संवाद आखिरी कार्यक्रम नहीं था। हम इसी तरह के संवाद के लिए जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में भी जाएंगे।” हालांकि, पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए जम्मू-कश्मीर में विश्वास बहाली की जरूरत है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News