बड़ी खबर: सूरत की कैमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत जिले के पलसाना इलाके में स्थित श्री बालाजी केमिकल कंपनी में बुधवार दोपहर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह भयानक आग फैक्ट्री में लगी। इस आग में वहां खड़े एक केमिकल टैंकर और टेम्पो को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज जारी है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील रसायनों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया।

PunjabKesari

आग लगने के बाद आसमान में छाया धुआं

आग लगने के तुरंत बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आसपास के इलाकों को खाली करा लिया है। बारडोली, कडोदरा, कामरेज और सचिन जैसे क्षेत्रों से दमकल की 10 से अधिक टीमें मौके पर पहुंची हैं।

दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए पानी के साथ-साथ विशेष 'फोम' का छिड़काव कर रहे हैं, क्योंकि केमिकल की आग को सिर्फ पानी से बुझाना मुश्किल होता है। पलसाना पुलिस का बड़ा काफिला स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को हटाने के लिए घटनास्थल पर तैनात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News