जम्मू-कश्मीर: उधमपुर मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकी घायल होने की आशंका

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 11:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान एक आतंकी को भी गोली लगने की सूचना है, हालांकि उसकी स्थिति को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात हो जाने और खराब दृश्यता के कारण फिलहाल ऑपरेशन को रोक दिया गया है। मंगलवार सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया जाएगा। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके। इलाके के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और घेरा लगातार मजबूत किया जा रहा है। 

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (IG) भीम सेन टूटी ने जानकारी दी कि खुफिया इनपुट के आधार पर इलाके में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देखा, उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे मुठभेड़ शुरू हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News