Year Ender 2025: 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, दोबारा नहीं मिलेगा मौका
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 05:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही कई महत्वपूर्ण टैक्स, बैंकिंग और सरकारी दस्तावेजों से जुड़े कार्यों की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। अगर आपने अब तक पैन-आधार लिंकिंग, आईटीआर फाइलिंग, एडवांस टैक्स भुगतान या राशन कार्ड ई-केवाईसी जैसे काम टाल रखे हैं, तो अब सतर्क होने का समय है। ये सभी डेडलाइन आपके टैक्स प्रोफाइल, बैंकिंग और निवेश से सीधे जुड़े हैं, इसलिए समय पर इन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि 31 दिसंबर से पहले कौन-कौन से काम निपटाना आवश्यक है- क्योंकि इसके बाद दोबारा मौका मिलना मुश्किल है।
एडवांस टैक्स: 15 दिसंबर आखिरी मौका
अगर टीडीएस कटने के बाद आपकी टैक्स देनदारी 10,000 रुपये से ज्यादा बनती है, तो एडवांस टैक्स भरना अनिवार्य है। इसकी तीसरी किस्त जमा करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है। देरी होने पर ब्याज और पेनाल्टी दोनों लग सकते हैं।
Belated ITR भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर
वित्तीय वर्ष 2024-25 का आईटीआर समय पर नहीं भरा? तब आपके पास 31 दिसंबर तक बेलटेड रिटर्न भरने का अंतिम अवसर है।
- 5 लाख से कम आय वालों के लिए लेट फीस: 1,000 रुपये
- 5 लाख से अधिक आय वालों के लिए लेट फीस: 5,000 रुपये
अगर आप यह तारीख भी चूक गए, तो इस साल बाद में रिटर्न फाइल करने का मौका नहीं मिलेगा।
पैन-आधार लिंकिंग: 31 दिसंबर की अंतिम डेडलाइन
1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले जिनका आधार बना है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक पैन-आधार लिंकिंग पूरी करनी होगी। लिंकिंग न करने पर-
- पैन निष्क्रिय हो जाएगा
- बैंकिंग सेवाएं बाधित होंगी
- डीमैट व निवेश से जुड़े काम रुक जाएंगे
- आईटीआर फाइलिंग में दिक्कत आएगी
यह प्रक्रिया ई-फाइलिंग पोर्टल और एसएमएस दोनों से की जा सकती है।
राशन कार्ड ई-केवाईसी: दिसंबर में अनिवार्य
यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में राशन कार्ड ई-केवाईसी की आखिरी तारीख भी दिसंबर तय है। अगर आप समय पर ई-केवाईसी नहीं कराते, तो जनवरी 2026 से राशन मिलना बंद हो सकता है।
पीएम आवास योजना: 31 दिसंबर तक आवेदन
मकान बनाने के लिए मिलने वाली 2.5 लाख रुपये तक की सहायता वाली पीएम आवास योजना की आवेदन तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। इच्छुक लाभार्थी आधार, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
