हमारी सेना का हर जवान शौर्य...देशभक्ति और बलिदान से भरा हुआ है, सेना दिवस पर बोले राहुल गांधी

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में आज सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सैनिकों, दिग्गजों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'शौर्य, देशभक्ति और बलिदान- हमारी सेना का हर जवान इन सबसे भरा हुआ है। सभी जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को उनके बलिदान, तपस्या और समर्पण के लिए सेना दिवस की शुभकामनाएं।'
 

बता दें कि, फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के 15 जनवरी 1949 को अपने ब्रिटिश पूर्ववर्ती के स्थान पर भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभालने के उपलक्ष्य में सेना दिवस मनाया जाता है। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने सेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देशवासियों को जवानों और पूर्व सैनिकों पर गर्व है और जवानों के प्रति कृतज्ञ हैं। 

आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सेना तैयार- थलसेना प्रमुख
थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को ‘सेना दिवस' समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति है और स्थापित प्रोटोकॉल एवं मौजूदा तंत्र के माध्यम से शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए गए हैं। थलसेना प्रमुख ने पश्चिमी सीमा पर स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम जारी है और इसके उल्लंघन के मामलों में कमी आई है, लेकिन सीमा के दूसरी तरफ आतंकवादी ढांचा बरकरार है। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद से निपटने का हमारा तंत्र घुसपैठ की कोशिशें नाकाम कर रहा है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News