पूर्वोत्तर सीमा पर अलर्ट मोड, बांग्लादेश और चीन की हर गतिविधि पर नजर, सेना ने बढ़ाई ताकत

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब देश का पूर्वोत्तर हिस्सा भी सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट मोड पर है। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय मिसाइल हमलों के बाद पूर्वोत्तर की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सेना और सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। चीन, म्यांमार और बांग्लादेश से सटे इन इलाकों की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए सेना पूरी तरह से सतर्क हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के पूर्वी हिस्से में हलचल तेज हुई है। पिछले करीब 10 दिनों से सीमा से लगे रास्तों पर सेना के भारी-भरकम बख्तरबंद वाहनों और टैंक की टुकड़ियां देखी जा रही हैं। सेना के जवान अब दुर्गम इलाकों में तेजी से तैनात किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।

PunjabKesari

पूर्वोत्तर की संवेदनशील सीमाएं

पूर्वोत्तर भारत की सीमा कई देशों से लगती है, जिनमें चीन, बांग्लादेश, म्यांमार और भूटान प्रमुख हैं। इसकी संवेदनशीलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह क्षेत्र न केवल 1962 के भारत-चीन युद्ध का गवाह रहा है, बल्कि द्वितीय विश्व युद्ध की घटनाओं का साक्षी भी है।

  • म्यांमार से 1,643 किमी लंबी सीमा भारत के चार राज्यों से सटी है: अरुणाचल प्रदेश (520 किमी), नागालैंड (215 किमी), मणिपुर (398 किमी) और मिजोरम (510 किमी)।

  • बांग्लादेश से 4,096 किमी लंबी सीमा भारत के कई राज्यों को छूती है: असम (262 किमी), त्रिपुरा (856 किमी), मिजोरम (318 किमी), मेघालय (443 किमी) और पश्चिम बंगाल (2217 किमी)।

  • चीन से लगती सीमा अरुणाचल प्रदेश (1,126 किमी) और सिक्किम (220 किमी) से सटी है।

रेलवे स्टेशनों पर भी चौकसी

पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में रेलवे स्टेशनों, पटरियों और रेल संपत्तियों पर विशेष गश्त शुरू कर दी है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान अब सीमावर्ती स्टेशनों पर संयुक्त गश्त कर रहे हैं। यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर तलाशी अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

PunjabKesari

सिलीगुड़ी कॉरिडोर: भारत की नाजुक नाड़ी

सिलीगुड़ी कॉरिडोर, जिसे 'चिकन नेक' कहा जाता है, पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाला एकमात्र ज़मीनी रास्ता है। यह 60 किमी लंबा और 20 किमी चौड़ा इलाका तीन देशों- नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की सीमा से सटा है। सामरिक विशेषज्ञों का मानना है कि युद्ध की स्थिति में चीन इस कॉरिडोर को बंद करने की रणनीति अपना सकता है। इसी खतरे को भांपते हुए भारत ने यहां सुरक्षा को अभूतपूर्व स्तर पर बढ़ा दिया है।

डोकलाम विवाद से सबक

सिक्किम और भूटान सीमा के पास डोकलाम विवाद के समय भारत ने चीन को कड़ा संदेश दिया था। उस समय करीब दो महीने तक दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने डटी थीं। इसी अनुभव से सबक लेते हुए सेना ने सिक्किम में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर हाल ही में युद्धाभ्यास किया, जिसमें एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल चलाने का अभ्यास भी शामिल था।

PunjabKesari

अरुणाचल में अलर्ट: 1962 दोहराया नहीं जाएगा

अरुणाचल प्रदेश का किबिथू गांव और लोहित जिले के दुर्गम इलाके पहले भी चीनी घुसपैठ के गवाह रहे हैं। लेकिन अब हालात अलग हैं। सेना के मुताबिक सेला पास बन जाने से अब सीमावर्ती इलाकों तक पहुंचना और फौज की तैनाती आसान हो गई है। सैकड़ों बख्तरबंद वाहन और टैंक तैनात किए जा चुके हैं।

चीन-बांग्लादेश की जोड़ी से सतर्क भारत

सेना की पूर्वी कमान के अधिकारियों का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद बांग्लादेश के एक पूर्व सैन्य प्रमुख ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान दिया था कि भारत अगर पाकिस्तान पर हमला करे तो बांग्लादेश को चीन के साथ मिलकर पूर्वोत्तर पर हमला कर देना चाहिए। ऐसे बयानों को हल्के में नहीं लिया जा रहा। इसीलिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) और सेना तीनों संयुक्त रूप से चौकसी कर रही हैं।

म्यांमार की ओर से भी खतरा

म्यांमार सीमा को 'गोल्डन ट्रायंगल' के नाम से जाना जाता है, जहां हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। मणिपुर और मिजोरम जैसे राज्यों की सीमाएं म्यांमार से सटी होने के कारण यहां पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ है। खासतौर पर मणिपुर में हाल के वर्षों में जातीय हिंसा की घटनाएं और उग्रवाद बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News