ऑपरेशन सिंदूर पर विक्की कौशल की गर्जना, बोले– जय हिंद जय सेना!
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 08:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में करारा जवाब दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस साहसिक कार्रवाई के बाद देशभर में सेना की जमकर सराहना हो रही है। आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे तक, हर कोई इस शौर्यपूर्ण अभियान को सलाम कर रहा है।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
7 मई को भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि भारत ने सुबह-सुबह एक विशेष सैन्य अभियान चलाया। इसे नाम दिया गया—ऑपरेशन सिंदूर। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
इन हमलों को भारतीय सीमा के अंदर रहकर अंजाम दिया गया। इसका मतलब यह है कि भारत ने बिना अपनी सीमाओं को पार किए बेहद सटीक निशाना साधा। भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर और पीओके के आतंकी ढांचों को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
भारतीय सेना की सोच- जवाब, पर संयमित ढंग से
रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि यह हमला पूरी तरह से "नपा-तुला और गैर-उत्तेजक" था। सेना ने केवल आतंकियों के ठिकानों को ही निशाना बनाया, न कि पाकिस्तानी सेना की किसी भी चौकी या सैन्य सुविधा को। इससे यह भी जाहिर होता है कि भारत किसी युद्ध की ओर नहीं बढ़ रहा, लेकिन देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।
सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो ने जताया गर्व
फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में मेजर की भूमिका निभा चुके अभिनेता विक्की कौशल ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तिरंगे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा—‘जय हिंद, जय सेना’। साथ ही उन्होंने हैशटैग #OperationSindoor का भी इस्तेमाल किया।
बॉलीवुड सितारे भी हुए गर्वित
विक्की कौशल के अलावा कई अन्य सितारों ने भी इस अभियान को सलाम किया है।
अक्षय कुमार, अजय देवगन, काजोल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, वरुण धवन, रवीना टंडन, रोहित शेट्टी और प्रीति जिंटा जैसे फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर सेना की तारीफ की है।
कंगना रनौत ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा— "ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन के तहत आतंकियों के 9 शिविरों को खत्म कर दिया है। जय हिंद।"
100 से ज्यादा आतंकी ढेर, ढांचों का सफाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। ये वे आतंकी थे जो भारत के खिलाफ साजिश रच रहे थे या घुसपैठ की तैयारी में थे। बहावलपुर और पीओके में स्थित उनके लॉन्च पैड्स को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
देश में जश्न, सोशल मीडिया पर जयकारे
देशभर में लोग इस जवाबी कार्रवाई को लेकर उत्साहित हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर #OperationSindoor ट्रेंड कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पहले से ज्यादा सख्त और सक्षम हो गया है।
ऑपरेशन सिंदूर यह साबित करता है कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं है। देश की नीति अब स्पष्ट है—हमले का जवाब कार्रवाई से दिया जाएगा लेकिन युद्ध नहीं, बल्कि सटीकता और संयम के साथ।