India-Pakistan Tension: पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना का जवान शहीद

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखला गया है उसने एलओसी पर फिर से सीजफायर तोड़ा है। सीमापार से की गई गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना की 16 कोर के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने बुधवार रात पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की गोलाबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया।

इसमें लिखा है, "जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 07 मई 25 को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी। हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं,"। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News