'संसद से लाल किले तक करेंगे हमला ', खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने दी धमकी, CPIM सांसद ने की शिकायत
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 11:28 AM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता और केरल के राज्यसभा सांसद वी. शिवदासन ने रविवार को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरे कॉल के मामले को लेकर राज्यसभा के सभापति को एक पत्र लिखकर सूचित किया है। उन्होंने इस कॉल में सिख फॉर जस्टिस संगठन से जुड़ी धमकी का दावा किया है।
पत्र में क्या लिखा ?
सांसद वी. शिवदासन ने रविवार को अपने पत्र में लिखा, 'सिख फॉर जस्टिस से धमकी भरा कॉल आने का मामला आपके संज्ञान में लाया जा रहा है। मुझे 21 जुलाई 2024 को रात 11.30 बजे एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया है, जिसमें खुद को सिख फॉर जस्टिस की ओर से होने का दावा किया गया है। यह कॉल उस समय आई जब मैं आईजीआई एयरपोर्ट लाउंज में सांसद एए रहीम के साथ था।'
'संसद से लेकर लाल किले तक करेंगे हमला'
इसके अलावा CPIM सांसद ने एक पत्र में कहा, 'रिकॉर्ड किए गए कॉल में सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है कि वह भारतीय संसद से लेकर लाल किले तक हमले करेंगे। सिख फॉर जस्टिस, जनरल काउंसिल के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से मिली धमकी में यह कहा गया कि भारतीय शासन में सिखों को अस्तित्व का खतरा है। संसद सदस्यों, अगर आप खालिस्तान जनमत संग्रह का अनुभव नहीं करना चाहते हैं, तो घर पर रहें।'
इस मामले में वे नई दिल्ली जिले के प्रभारी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को भी सूचित कर चुके हैं और आधिकारिक शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसके बाद उन्होंने कहा, 'मैंने नई दिल्ली जिले के प्रभारी डीसीपी को सूचित कर दिया है और एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करा दी है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मामले पर ध्यान दें और आगे की आवश्यक कार्रवाई करें।' गृह मंत्रालय ने हाल ही में सिख फॉर जस्टिस को आतंकवादी संगठन घोषित किया था और उन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था।