Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान ने इस देश से खूंखार आतंकियों को भेजा था कश्मीर!
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की गहरी साजिश सामने आई है। खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में लड़ाई का अनुभव ले चुके खूंखार आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ कराकर भेजा है। इन आतंकियों को खास मकसद के साथ भेजा गया है ताकि कश्मीर में बन रहे अमन और विकास के माहौल को तहस-नहस किया जा सके। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के उन आतंकवादियों को कश्मीर में उतारा है जो अफगानिस्तान में लड़ाई लड़ चुके हैं। ये आतंकी न सिर्फ लड़ने में माहिर हैं बल्कि आत्मघाती हमलों के लिए भी तैयार रहते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये सुरक्षाबलों से घिरने पर भागते नहीं बल्कि मोर्चा संभालते हैं और दूसरे आतंकियों को बचाने की कोशिश करते हैं।
पाकिस्तान को खटक रहा था कश्मीर का विकास
जानकारी के अनुसार कश्मीर में तेजी से बदलते माहौल, बढ़ती पर्यटन गतिविधियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर की सकारात्मक छवि ने पाकिस्तान को बेचैन कर दिया था। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ कराई ताकि कश्मीर फिर से अशांति की आग में झोंका जा सके।
22 अप्रैल को हुआ था दर्दनाक हमला
22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर हिंदू यात्रियों को गोलियों से छलनी कर दिया। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। हमलावरों के पास एके-47 और एम4 कार्बाइन जैसे खतरनाक हथियार थे। इतना ही नहीं उन्होंने बॉडी कैमरे भी पहन रखे थे ताकि पूरी घटना की रिकॉर्डिंग की जा सके। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है।
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला
यह हमला 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलवामा हमले में भी पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का हाथ था और इस बार भी वही साजिश सामने आई है। पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है। घाटी के जंगलों में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी हैं। जहां भी आतंकियों के छिपने की खबर मिल रही है वहां मुठभेड़ की जा रही है। सिर्फ 24 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों ने आठ आतंकवादियों के घरों को जमींदोज कर दिया है। इससे साफ है कि अब आतंकियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम हो रहा है और किसी भी कीमत पर शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।