‘पानी बंद करोगे तो दरिया में खून बहेगा...’ पाकिस्तान की रैलियों में फिर से गूंजी आतंकी हाफिज सईद की धमकी

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच LET की राजनीतिक शाखा PMML ने पूरे पाकिस्तान में भारत-विरोधी रैलियों की श्रृंखला शुरू कर दी है। इन रैलियों में 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पुराने धमकी भरे भाषण भी बजाए जा रहे हैं, जिनमें वह भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देता है।

लाहौर से कराची तक भारत-विरोधी प्रदर्शन-

PMML ने लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, फैसलाबाद, गुजरांवाला और हाफिजाबाद समेत प्रमुख पाकिस्तानी शहरों में प्रदर्शन आयोजित किए। प्रदर्शनकारियों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी कर उस पर "जल आक्रामकता" का आरोप लगाया गया है। इसी के साथ कहा गया कि भारत ने सिंधु नदी प्रणाली पर अवैध रूप से बांध बनाकर पाकिस्तान की पानी तक पहुंच को बाधित किया है।

<

>

दरियाओं में खून बहेगा-

रैलियों में हाफिज सईद के पुराने भाषण फिर से सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में सईद कहते हुए सुना गया, “तुम पाकिस्तान के पानी को रोकोगे, तुम्हें लगता है हम चुप रहेंगे? सुनो, तुम पानी बंद करोगे तो हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे। दरियाओं में सिर्फ खून बहेगा!” PMML के नेताओं ने भी इसी तरह की भाषा का प्रयोग किया, भारत पर “कूटनीतिक सीमाएं पार करने” का आरोप लगाते हुए गंभीर परिणामों की धमकी दी।

पहल्गाम हमले की TRF ने ली थी जिम्मेदारी-

यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसमें 26 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह TRF ने ली थी।

भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, पाकिस्तान पर लगाया आतंक को संरक्षण देने का आरोप हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को राज्य प्रायोजित समर्थन देने का आरोप लगाते हुए कई कूटनीतिक कदम उठाए। इनमें सबसे अहम है 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना, जिससे पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है।

इसके साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को सीमित कर दिया है। भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द कर उन्हें देश छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News