खाते में बिना पैसों के भी खर्च कर सकेंगे आप, UPI से ले सकेंगे लोन...जानें पूरा प्रोसेस

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रिजर्व बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से बैंकों में प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन (pre sanctioned credit line) के संचालन की अनुमति दी है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि बैंकों में प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन के संचालन की अनुमति देकर यूपीआई का दायरा बढ़ाया जाएगा। इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को क्रेडिट तक पहुंच बढ़ेगी।

 

उन्होंने कहा कि यूपीआई ने रिटेल भुगतान के परिद्दष्य को बदला है और अब तक उसमें कई नए फीचर जोड़े जा चुके हैं। इसी क्रम में यह प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन को जोड़ने की तैयारी है। जो यूजर्स पेटीएम, फोनपे या गूगलपे (Paytm, Phonepe or Googlepay) जैसे ऐप के जरिए UPI भुगतान करते हैं, उन्‍हें अब प्री-अप्रूव्‍ड क्रेडिट लाइन दी जाएगी। यह राशि बैंकों या वित्‍तीय संस्‍थान की ओर से तय होगी। इस राशि का इस्‍तेमाल यूजर्स तब भी कर सकेंगे, जबकि उनके खाते में पैसे नहीं होंगे। गवर्नर ने कहा कि आरबीआई की इस पहल से इनोवेशन को और बढ़ावा मिलेगा।

 

क्रेडिट लाइन क्या है

क्रेडिट लाइन किसी यूजर्स के लिए बैंक की ओर से तय की गई वह लिमिट होगी, जिस राशि को यूजर्स खर्च कर पाएगा. बैंक और वित्‍तीय संस्‍थान यूजर की आमदनी और कर्ज चुकाने की क्षमता का आकलन करके यह क्रेडिट लाइन तैयार करेंगे। एक तरह से यूपीआई पर भी ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा दी जाएगी।जहां कोई ग्राहक जरूरत पर इस राशि का इस्‍तेमाल करेगा और फिर ब्‍याज सहित इस रकम को वापस लौटा देगा। इस सुविधा के एवज में बैंक यूजर्स कुछ ब्‍याज वसूलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News