UPI payments: UPI यूजर्स अलर्ट: 16 जून से शुरू होगा नया सिस्टम, पेमेंट का बदल जाएगा तरीका
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 08:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: डिजिटल इंडिया की रफ्तार अब और तेज होने जा रही है। 16 जून 2025 से आपके यूपीआई (UPI) पेमेंट्स महज 15 सेकंड में पूरे हो जाएंगे। अब तक इस प्रक्रिया में औसतन 30 सेकंड लगते थे। नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस बदलाव का ऐलान करते हुए सभी बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (PSPs) को निर्देश दिया है कि वे API रिस्पॉन्स टाइम यानी ट्रांजेक्शन पूरा होने की गति को आधा करें।
इससे UPI का इस्तेमाल न सिर्फ तेज़ होगा, बल्कि अधिक भरोसेमंद भी बनेगा। इस समय जब आप किसी दुकान पर QR कोड स्कैन कर पेमेंट करते हैं, तो आपका बैंक (जैसे ICICI) NPCI के नेटवर्क के जरिए रिसीवर के बैंक (जैसे HDFC) को रिक्वेस्ट भेजता है। इसके बाद पुष्टि होती है कि ट्रांजेक्शन सफल हुआ या नहीं, और उसका जवाब वापस आपके बैंक तक आता है। यही प्रक्रिया अब पहले से दोगुनी तेज़ी से होगी - यानी 30 सेकंड के बजाय सिर्फ 15 सेकंड में।
स्टेटस चेकिंग और रिफंड भी होंगे फास्ट
नए नियमों में यह भी कहा गया है कि अगर किसी कारणवश ट्रांजेक्शन अधूरा रह जाता है, तो अब स्टेटस अपडेट और पैसे वापसी (रिफंड) की प्रक्रिया भी पहले से तेज़ होगी। पहले जहां बैंक को ट्रांजेक्शन के 90 सेकंड बाद ही स्टेटस चेक करने की इजाज़त थी, अब यह समय घटाकर 45-60 सेकंड कर दिया गया है।
UPI की ग्रोथ पर एक नजर
-
अप्रैल 2025 में UPI के जरिए 17.89 अरब ट्रांजेक्शन हुए, जो सालाना आधार पर 34% की बढ़त दर्शाते हैं।
-
ट्रांजेक्शन वैल्यू 23.95 लाख करोड़ रुपये रही, जिसमें 22% का इज़ाफा हुआ।
-
हालांकि मार्च की तुलना में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो संभवतः महीने के दिनों की संख्या में अंतर (मार्च में 31, अप्रैल में 30 दिन) के कारण हुई।
इसका आपके लिए क्या मतलब है?
-
कम वेटिंग टाइम: भीड़-भाड़ में भी पेमेंट प्रोसेसिंग तेजी से होगी
-
बेहतर रिफंड अनुभव: फेल ट्रांजेक्शन पर जल्द स्टेटस और पैसे वापसी
-
कनेक्टिविटी पर कम निर्भरता: एन्क्रिप्टेड और फास्ट कम्युनिकेशन
NPCI की यह पहल UPI को न केवल तेज बनाएगी, बल्कि भारत के डिजिटल ट्रांजेक्शन इकोसिस्टम को वैश्विक स्तर पर और प्रतिस्पर्धी भी बनाएगी।