EPF पासबुक का पासवर्ड भूल गए? अब आसान स्टेप्स से करें रीसेट, जानें पूरा प्रोसेस
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: EPF यानी एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों योगदान करते हैं। EPF पासबुक में आपकी जमा राशि, ब्याज और ट्रांजेक्शन का पूरा विवरण होता है। इसे समय-समय पर चेक करना बेहद जरूरी है ताकि कोई गड़बड़ी या ग़लत एंट्री ना रह जाए। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि EPFO ने पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है।
EPF पासवर्ड रीसेट करने का आसान तरीका
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
➤ सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
➤ अब अपना UAN दर्ज करें और दिए गए कैप्चा कोड को भरें।
➤ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे डालें।
➤ अब आपको नया पासवर्ड बनाने का विकल्प मिलेगा।
➤ नया पासवर्ड दर्ज करें, उसे दोबारा कन्फर्म करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
पासवर्ड रिसेट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
➤ पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर्स का होना चाहिए।
➤ उसमें अक्षर, अंक और स्पेशल कैरेक्टर होना जरूरी है।
➤ आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
➤ यदि मोबाइल नंबर बदला गया है, तो पहले उसे अपडेट करवाना अनिवार्य है।
पासवर्ड रीसेट होने के बाद क्या करें?
जब आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक रीसेट हो जाए, तब आप उसी पासवर्ड का इस्तेमाल करके दोबारा EPFO पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं। अब आप अपनी EPF पासबुक, ट्रांजेक्शन डिटेल्स, बैलेंस स्टेटमेंट आदि आसानी से देख सकेंगे।