पाक अधिकृत कश्मीर PoK में महंगाई-भ्रष्टाचार से तंग आए लोग, प्रदर्शन में बोले ‘हमें भारत जाने दो’

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 03:59 PM (IST)

मुजफ्फराबादः महंगाई और भ्रष्टाचार से पाकिस्तान के लोग ही नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर की जनता (PoK) भी इससे तंग आ चुकी है। उच्च मुद्रास्फीति, बिजली के बिलों और राजनेताओं द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने के लिए PoK के मुजफ्फराबाद शहर में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। वकीलों और नागरिक समाज के सदस्यों द्वारा आयोजित रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं जो कब्जे वाले क्षेत्र में उच्च मुद्रास्फीति की गर्मी का सामना कर रही हैं। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं "हमें भारतीय कश्मीर जाने दो, हमें भारत भेज दो"।’ परेशान लोग साफ कह रहे हैं कि अब वे पाकिस्तानी सरकार की ज्यादतियां और नहीं सहेंगे और अब वे अपने इलाके गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत में मिलाने की  मांग कर रहे हैं।

 

एक वकील और प्रदर्शनकारी नासिर हुसैन नकवी ने कहा, ‘‘यहां दिहाड़ी मजदूर भूख के कारण मर रहे हैं। लोग आत्महत्या कर रहे हैं। मुजफ्फराबाद में तीन नदियाँ बह रही हैं, लेकिन फिर भी निवासियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पीओके के प्रधानमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं कि वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए घोषित किए गए विशेष राहत पैकेज के समान घोषणा करेंष’’उन्होंने कहा लोग बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसे ही पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, दैनिक खाद्य पदार्थों की दरें आसमान छू रही हैं।’’  प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पाकिस्तान Pok के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहा है और बदले में स्थानीय लोगों को बिजली, पीने के पानी और रोजगार के अवसरों सहित सभी प्रकार की समस्याएं दे रहा है।

 

नकवी ने कहा कि बढ़ती समस्याओं के कारण हजारों लोग क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं और नेता विलासितापूर्ण जीवन का आनंद ले रहे हैं। वकील नकवी ने कहा, “राजनेताओं के पास कोई विवेक नहीं है। जिन लोगों ने उन्हें चुना है, वे भूख से मर रहे हैं और वे (राजनेता) लक्जरी कारें खरीद रहे हैं। गरीब रोजमर्रा की जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारी मांग है कि नए सरकारी वाहनों की खरीद बंद की जाए और लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर सब्सिडी दी जाए।”बढ़ती महंगाई से क्षेत्र की महिलाएं त्रस्त हैं। एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हमारा जीवन बहुत समस्याग्रस्त हो गया है। आप कपड़े या कोई सामान खरीदने जाएं, तो कीमतें आसमान छू रही हैं,  हम न तो जीने लायक बचे हैं और न ही मरने लायक।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News