मदरसे बंद, होटलों में सेना, उड़ानों पर लगी रोक...PoK में भारत के डर से इमरजेंसी जैसे हालात
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। इस तनाव का असर अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भी साफ नजर आने लगा है। यहां के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर-उल-हक ने कहा है कि अगर हालात और बिगड़े तो क्षेत्र में आपातकाल लागू किया जा सकता है।
धार्मिक मदरसों को 10 दिनों के लिए बंद करने का आदेश
भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका को देखते हुए पीओके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। नीलम घाटी और नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में पर्यटकों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, इलाके में मौजूद धार्मिक मदरसों को 10 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, कराची और लाहौर के हवाई क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई है, जो पूरे महीने जारी रहेगी। गिलगित-बाल्टिस्तान की उड़ानों पर भी असर पड़ा है।
प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक ने दावा किया है कि अगर भारत हमला करता है, तो लोगों को जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां और अन्य जरूरतों की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए एक अरब रुपए का आपातकालीन फंड जारी किया गया है। साथ ही, होटलों, गेस्टहाउस और शादी हॉल के मालिकों ने जरूरत पड़ने पर अपनी संपत्तियां सेना को सौंपने की बात कही है।
भारत एक “चालाक और षड्यंत्रकारी दुश्मन” है: मंत्री मियां अब्दुल
कानून मंत्री मियां अब्दुल वाहिद ने कहा कि भारत एक “चालाक और षड्यंत्रकारी दुश्मन” है, और उसकी किसी भी हरकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं, पीओके की विधानसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना की गोलीबारी से नुकसान भी हुआ है। आपात बैठक में होटल मालिकों ने सेना के साथ एकजुटता दिखाई और कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अपनी सुविधाएं देने को तैयार हैं।