भारत के डर से कांपने लगा पाकिस्तान, PoK में लोगों को अनाज स्टॉक करने का आदेश, 1000 मदरसे भी बंद
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर डर बढ़ गया है। पाकिस्तान को आशंका है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। इस डर की वजह से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लोगों को अनाज और जरूरी सामान का भंडार जमा करने के आदेश दिए गए हैं। खासतौर पर LoC (नियंत्रण रेखा) के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। पीओके में 1000 से ज्यादा मदरसों को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
इस हमले में 26 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। हमले में शामिल आतंकियों में एक पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्स SSG का पूर्व कमांडो भी शामिल था।
पीओके के 'प्रधानमंत्री' चौधरी अनवर उल हक ने बताया कि एलओसी के पास के 13 क्षेत्रों में दो महीने का अनाज और जरूरी सामान जमा करने को कहा गया है। इसके लिए सरकार ने 1 अरब रुपये का इमरजेंसी फंड भी बनाया है। साथ ही, इन इलाकों की सड़कों की मरम्मत और जरूरी मशीनें तैनात करने का काम भी जारी है।
भारत-पाकिस्तान में बढ़ता तनाव
हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का भी ऐलान कर दिया है, जिसे पाकिस्तान ने युद्ध जैसी स्थिति बताया है।
मदरसों को किया गया बंद
बढ़ती सैन्य गतिविधियों और सुरक्षा कारणों से पीओके में 1000 से ज्यादा मदरसों को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
सेना को मिली खुली छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी तरह से स्वतंत्र कार्रवाई की छूट दी है। उधर, पाकिस्तान ने भारत पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर हमला हुआ तो वह जवाब जरूर देगा।