Plane Crash: नए साल 2025 के तीसरे ही दिन प्लेन क्रैश: बिल्डिंग की छत से टकराया विमान, लोगों की मौत
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 09:09 AM (IST)
नेशनल डेस्क: साउथ कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में नए साल 2025 के तीसरे दिन एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। सिंगल-इंजन वैन आरवी-10 विमान एक कमर्शियल बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घटना भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुई, जो लॉस एंजिल्स से लगभग 25 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
EPFO Rules Change: नए साल में EPFO से जुड़े अहम बदलाव: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आसपास की बिल्डिंगों को खाली कराया। घायलों में से 9 को अस्पताल ले जाया गया, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों का मौके पर इलाज किया गया। हादसे की पुष्टि फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने की, लेकिन विमान के उड़ान मार्ग या यात्रियों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई।
Small plane crashes into commercial warehouse in Fullerton, California. pic.twitter.com/mbsl467JMl
— TheHero 🦅 🇺🇸 (@The_Hero_10) January 2, 2025
हादसा फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुआ, जो एक व्यस्त क्षेत्र में स्थित है। विमान उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के CCTV फुटेज में इमारत से उठते धुएं का गुबार और भयंकर विस्फोट देखा जा सकता है। यह हादसा नवंबर 2024 की एक अन्य घटना की याद दिलाता है, जब एक समान विमान पेड़ से टकराकर क्रैश हो गया था।
Video Captures Plane Crash Into Fullerton Warehouse, 1 Dead, 15 Injured
— News is Dead (@newsisdead) January 3, 2025
Shocking video shows the moment a small plane crashed into a commercial warehouse in Fullerton, California. Police have confirmed at least one person was killed and 15 others injured in the incident.… pic.twitter.com/STOxpnmenV
फुलर्टन में इस दुर्घटना ने एक बार फिर से छोटे विमानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उन इलाकों में जहां एयरपोर्ट रिहायशी और कमर्शियल क्षेत्रों के करीब स्थित हैं।