मैं Plane Crash में मरना चाहता हूं, मेरी बॉडी किसी को न मिले, इस बॉलीवुड एक्टर ने जताई आखिरी इच्छा
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने एक बार फिर अजीबो-गरीब बयान देकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस बार KRK ने अपनी "आखिरी इच्छा" को लेकर एक ट्वीट किया है जिसे देखकर लोग हैरान हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी नजर आ रहे हैं।
क्या कहा KRK ने?
KRK ने ट्विटर पर लिखा: "मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं प्लेन क्रैश में मरूं। मैं नहीं चाहता कि लोग मेरी बॉडी को दफनाएं या जलाएं। अगर मेरी बॉडी किसी को ना मिले तो मुझे खुशी होगी।"
इस बयान ने एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया की चर्चा का केंद्र बना दिया है। कई यूजर्स ने इस बयान को "पब्लिसिटी स्टंट" करार दिया तो कुछ ने इसे "अवसादजनक" बताया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
KRK का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो गया है। एक ओर जहां कुछ यूजर्स उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं वहीं कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
➤ एक यूजर ने लिखा, "भाई, पहले कोई प्लेन तो पकड़ ले टिकट ही नहीं मिलता तुम्हें।"
➤ दूसरे ने कमेंट किया, "हर बार नया ड्रामा, अब ये नया तरीका है चर्चा में आने का?"
➤ वहीं कुछ ने लिखा, "यह मजाक का विषय नहीं है। अगर आप गंभीर हैं तो आपको मदद लेनी चाहिए।"
हमेशा विवादों में रहने वाले KRK
कमाल राशिद खान अक्सर अपने तीखे बयानों और स्टार्स पर टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान से लेकर आलिया भट्ट और कंगना रनौत तक—KRK ने शायद ही किसी बड़े स्टार को अपनी जुबान से बख्शा हो। उनके ज्यादातर ट्वीट्स और रिव्यूज में विवाद खड़ा करने वाली भाषा होती है जिससे उन्हें आलोचनाएं भी झेलनी पड़ती हैं।
क्या कहता है यह बयान?
KRK का यह बयान चौंकाने वाला है लेकिन इसके पीछे उनकी मानसिक स्थिति या पब्लिसिटी की चाहत दोनों ही संभावनाएं नजर आती हैं। कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस तरह की बातें मानसिक तनाव या अवसाद के संकेत भी हो सकती हैं और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।