Plane hijacked: आसमान में फ्लाइट हाईजैक, यात्रियों और पायलट पर चाकू से हमला, आसमान में मंडराता रहा विमान

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:39 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: एक शांत उड़ान, खूबसूरत समुद्री मंज़िल की ओर बढ़ता एक छोटा विमान और फिर... अचानक आसमान में फैल गया दहशत का साया। बेलीज़ में गुरुवार 17 अप्रैल को एक अमेरिकी यात्री ने ट्रॉपिक एयर की फ्लाइट को हाईजैक कर लिया, जिससे एक टूरिस्ट ट्रिप का ट्रैक बिल्कुल बदल गया। अधिकारियों के मुताबिक, हाईजैकर ने उड़ान के दौरान अचानक दो यात्रियों और पायलट पर चाकू से हमला कर दिया। तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए और विमान में अफरा-तफरी मच गई।

घायल यात्री बना हीरो, मारी गोली
हमले में गंभीर रूप से घायल एक यात्री ने अद्भुत साहस दिखाते हुए हाईजैकर पर गोली चला दी। उसके पास लाइसेंसी हथियार था, और उसने जान की बाज़ी लगाकर अन्य यात्रियों को बचा लिया। गोली लगने से हाईजैकर की मौत हो गई। हाईजैक के बाद विमान करीब दो घंटे तक आसमान में मंडराता रहा, जबकि यात्रियों और हाईजैकर के बीच संघर्ष चलता रहा। इस दौरान बेलीज़ पुलिस के हेलिकॉप्टर्स ने विमान का पीछा किया। अंत में विमान को लेडीविले एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।

विमान में कुल 14 यात्री और दो चालक दल के सदस्य सवार थे। यह फ्लाइट बेलीज़ के कोरोज़ल से सैन पेड्रो के बीच उड़ान भर रही थी, जो एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

 हमलावर की पहचान, पूर्व सैनिक होने का दावा
पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने बताया कि हमलावर की पहचान अकिनीला टेलर के रूप में हुई है, जो संभवतः एक अमेरिकी पूर्व सैनिक था। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है। हमले में घायल दोनों यात्रियों और पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक यात्री के फेफड़ों में चोट है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रॉपिक एयर के सीईओ मैक्सिमिलियन ग्रीफ ने पायलट की तारीफ करते हुए कहा, “इतने तनाव में भी उसने जो शांति और साहस दिखाया, वो काबिले-तारीफ है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News