Plane Crash: भीषण विमान हादसा: आग का गोला बन विमान रिहायशी इलाके में गिरा, पायलट की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 02:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अमरेली ज़िले में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अचानक आसमान में ही आग का गोला बन गया और धधकता हुआ एक रिहायशी इलाके में आ गिरा। हादसा इतना भयानक था कि आग की लपटों और तेज धमाके की आवाज़ ने पूरे इलाके को दहला दिया।

यह घटना अमरेली के गिरिया रोड स्थित एक रिहायशी क्षेत्र में हुई, जहां एक निजी फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी के विमान ने अचानक हवा में आग पकड़ ली और कुछ ही पलों में वह जमीन पर आ गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लेन में पहले आग लगी और फिर जोरदार धमाके के साथ वह नीचे गिरा, जिससे इलाके में चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। आग बुझाने और मलबा हटाने का काम तुरंत शुरू किया गया, लेकिन पायलट को नहीं बचाया जा सका।

पुलिस के मुताबिक, विमान में केवल एक पायलट मौजूद था, जिसकी पहचान अनिकेत महाजन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अनिकेत एक ट्रेनी पायलट था और यह विमान एक निजी फ्लाइट स्कूल द्वारा प्रशिक्षण के लिए उपयोग किया जाता था। हादसे की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल, DGCA और अन्य एविएशन एजेंसियां इस हादसे की विस्तृत जांच में जुट गई हैं। वहीं इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि विमान रिहायशी इलाके में गिरा, और बड़ी दुर्घटना टलने को लोग भगवान का शुक्र मान रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News