Pfizer के सीईओ ने कहा, भारत में COVID-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी अंतिम चरण में

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 07:31 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन के लिए भारत में मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बोर्ला ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ANI ने अल्‍बर्ट के हवाले से कहा, 'भारत में इस्‍तेमाल होने वाली कोविड-19 वैक्‍सीन के लिए मंजूरी हासिल करने की उनकी कंपनी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मैं उम्‍मीद करता हूं कि बहुत जल्‍द ही सरकार के साथ करार को अंतिम रूप दे देंगे।'
PunjabKesari
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से वैक्‍सीन के आयात को गति देने लेकर भारत में विशिष्‍ट परीक्षण की जरूरत को खत्‍म किए जाने के कुछ सप्‍ताह बाद यह जानकारी आई है। DCGI के प्रमुख वीजी सोमानी ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में आए उछाल और टीकाकरण के लिए वैक्‍सीनेशन की बड़ी जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News