भारत नहीं आ रहे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, स्थगित हुई यात्रा

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत आ रहे थे लेकिन अब सूत्रो के हवाले से खबर सामने आई है कि उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। भारत यात्रा के दौरान एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी थी और भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा करनी थी। 

PunjabKesari
10 अप्रैल को एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया था कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता की वकालत की थी।

PunjabKesari
भारत सरकार ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नीति की घोषणा की थी। इसके मुताबिक, मेक इन इंडिया के लिए प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को टैक्स में राहत देने की घोषणा की गई थी। 


एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने एलन मस्क को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि  एलन मस्क मोदी के समर्थक हैं, एक बात है। मूल रूप से वह भारत के समर्थक हैं। वह एलन मस्क से पहले दो बार मिले थे। एक बार 2015 में एक फैक्ट्री के दौरे के दौरान और दूसरी बार पिछले साल अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान। 2015 में फैक्ट्री के दौरे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ ने उनसे मिलने की अपनी पूर्व-निर्धारित मीटिंग रद्द कर दी थी। उन्होंने मुझे अपनी कंपनी में सब कुछ दिखाया। मैंने उनसे उनका विजन समझा। मैं अभी वहां 2023 में अमेरिका गया तो उनसे दोबारा मिला। अब वह भारत आने वाले हैं।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News