'TMC-कांग्रेस पहले चरण में पस्त और दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे', विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। उन्होंने मालदा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। जो लोग मतदान के लिए निकल पड़े हैं मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं। बंगाल में लोकतंत्र के इस उत्सव का अलग ही उत्साह दिखता है।
PunjabKesari
'TMC-कांग्रेस पहले चरण में पस्त और दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में टीएमसी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि पहले चरण में TMC, कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे।" उन्होंने कहा, ''TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है। इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है। TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे। CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है। TMC लगातार झूठ फैला रही है।"
PunjabKesari
घोटाले TMC करती है, भुगतान जनता करे
प्रधानमंत्री ने कहा, "एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था, लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई। TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज़ चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तसकरी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि। घोटाले TMC करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता। यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता हो।'' 
 

टीएमसी और कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कहा, "टीएमसी और कांग्रेस राज्य में संघर्ष का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इन दोनों दलों का चरित्र और विचारधारा एक ही है। तुष्टिकरण आम बात है।" टीएमसी और कांग्रेस के बीच, जिसके लिए वे कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैं। वे हमारे देश की सुरक्षा के लिए हमारे द्वारा लिए गए हर फैसले को रद्द करना चाहते हैं। INDI गठबंधन धारा 370 को रद्द करना चाहता है, टीएमसी का कहना है कि वह सीएए को खत्म कर देगी, सीएए के लाभार्थियों में दलित भी शामिल हैं। तुष्टिकरण के लिए टीएमसी और कांग्रेस उन्हें खारिज करना चाहती है।''
PunjabKesari
कांग्रेस की लूट- 'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी'
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह गरीब लोगों की सभी संपत्तियों की जांच करेगी। उन्होंने विदेश से एक्स-रे मशीन मंगवाई है देश में हर किसी का एक्स-रे... वे आभूषण और संपत्ति सहित सभी संपत्तियों को जब्त करना चाहते हैं और इसका एक हिस्सा अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं लेकिन टीएमसी ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला। चुप रहकर इसका समर्थन कर रही है। टीएमसी बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को आपकी जमीनें देकर राज्य में बसाती है और कांग्रेस आपकी संपत्ति इस वोट बैंक को देने की बात कर रही है। कांग्रेस की लूट जारी रहेगी 'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी' ।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News