इंडिया गेट की तरफ जाने वाले हो जाएं सावधान, इस वजह से यातायात हो रहा है प्रभावित
punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में इंडिया गेट से होकर गुज़रने वाले लोगों को सावधान होने की ज़रुरत है। गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास के कारण यहां आवाजाही चार घंटे से अधिक समय तक प्रभावित होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को विजय चौक और इस ऐतिहासिक स्थल के आसपास के चौराहों से बचने की सलाह दी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास के कारण कृपया 11-01-2024 को सुबह सात बजे से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक विजय चौक, रफी मार्ग-कर्तव्यपथ चौराहा, जनपथ-कर्तव्यपथ चौराहा और मान सिंह रोड-कर्तव्यपथ चौराहे से बचें।'' गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास के कारण बुधवार को भी यातायात प्रभावित रहा।