Gold Rate: अभी न देखा तो पछताओगे! सोने के भाव में हुआ जबरदस्त उलटफेर, जल्दी देखें कहीं चूक न जाएं
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी इस समय सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। देशभर में सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, अब इसमें थोड़ी नरमी आई है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कीमतें फिर से उछल सकती हैं। ऐसे में अगर आप खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए आज के ताजा भाव।
यह भी पढ़ें: Gold Down: सोने की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट होगी! 27,000 रुपये तक लुढ़केगा दाम, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने
24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने में क्या फर्क है?
सोने को शुद्धता के आधार पर अलग-अलग कैरेट में बांटा जाता है:
-
24 कैरेट सोना:
99.99% शुद्ध होता है। इसे सिक्कों और गोल्ड बार के रूप में खरीदा जाता है। गहने बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कम होता है क्योंकि यह बेहद नरम होता है। -
22 कैरेट सोना:
इसमें लगभग 91.6% सोना होता है और बाकी हिस्सा तांबा और जिंक जैसी धातुओं का होता है। यह गहने बनाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है क्योंकि यह मजबूत होता है। -
18 कैरेट सोना:
इसमें 75% सोना होता है और बाकी धातुएं मिलाई जाती हैं। हीरा या मोती जड़े गहनों में अक्सर 18 कैरेट सोने का उपयोग होता है।
यह भी पढ़ें: हिमालय से मंडरा रहा खतरा, माउंट एवरेस्ट से आ रही है मौत की आहट! तबाही के मुहाने पर भारत समेत 200 करोड़ लोग
आज के ताजा रेट: बड़े शहरों में सोने का भाव
चलिए अब आपको बताते हैं कि आज देश के अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी के दाम क्या हैं:
दिल्ली
-
24 कैरेट सोना: 9,831 रुपये प्रति ग्राम
-
22 कैरेट सोना: 9,017 रुपये प्रति ग्राम
-
18 कैरेट सोना: 7,378 रुपये प्रति ग्राम
मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु
इन चारों शहरों में आज सोने के दाम समान हैं:
-
24 कैरेट सोना: 9,821 रुपये प्रति ग्राम
-
22 कैरेट सोना: 9,002 रुपये प्रति ग्राम
-
18 कैरेट सोना: 7,366 रुपये प्रति ग्राम
चेन्नई
-
24 कैरेट सोना: 9,821 रुपये प्रति ग्राम
-
22 कैरेट सोना: 9,002 रुपये प्रति ग्राम
-
18 कैरेट सोना: 7,460 रुपये प्रति ग्राम
लखनऊ
-
24 कैरेट सोना: 9,831 रुपये प्रति ग्राम
-
22 कैरेट सोना: 9,017 रुपये प्रति ग्राम
-
18 कैरेट सोना: 7,378 रुपये प्रति ग्राम
पटना
-
24 कैरेट सोना: 9,826 रुपये प्रति ग्राम
-
22 कैरेट सोना: 9,007 रुपये प्रति ग्राम
-
18 कैरेट सोना: 7,370 रुपये प्रति ग्राम
चांदी का ताजा भाव
सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी के दामों में भी हलचल देखने को मिली है।
-
1 ग्राम चांदी: 101.90 रुपये
-
1 किलो चांदी: 1,01,900 रुपये
गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ एक हफ्ते में चांदी की कीमत में 1,900 रुपये का उछाल आया है। यानी चांदी में निवेश करने वालों को अच्छा मुनाफा हो सकता है।
आगे क्या हो सकता है?
जानकारों का मानना है कि भले ही फिलहाल थोड़ी गिरावट देखने को मिली है लेकिन वैश्विक बाजारों में अस्थिरता, त्योहारों का सीजन और निवेशकों की मांग के चलते सोने और चांदी के दाम फिर से तेज हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप निवेश या गहनों की खरीदारी की सोच रहे हैं तो जल्द फैसला लेना समझदारी होगी।